हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में होटल संचालक नसीर के बेटे अनवर के अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कबूल किया कि फिरौती की रकम के लालच में उन्होंने 20 वर्षीय अनवर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक दिया.फिलहाल शव की तलाश के लिए गंगनहर में सर्चऑपरेशन चलाया जा रहा है.
6 सितंबर, शनिवार को बेडपुर गांव निवासी अनवर अपने होटल (जो पिरानकलियर में है) के लिए घर से निकला था, लेकिन होटल नहीं पहुंचा. शाम चार बजे से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा. जब रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और देर रात तक उसे खोजने के बाद पुलिस को सूचना दी.रात में अनवर के जीजा जुबैर के मोबाइल पर अनवर के ही नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने अनवर की रिहाई के बदले 25 लाख रुपये की मांग की. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मामले की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गईं.
अन्वेषण में जुटी पुलिस टीमों ने सीसीटीवीफुटेज और डिजिटल सबूतों के आधार पर होटल संचालक नसीर के पुराने किराएदार अमजद (जो दिव्यांग है और सात साल से बतौर टेलर काम कर रहा था) और उसके दोस्त फरमान उर्फ लालू पर शक जताया. दोनों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया.पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले यूट्यूब और क्राइम टीवी शो देखकर अपहरण की योजना बनाई थी. उनकी योजना थी कि मोटी रकम मिल जाएगी, लेकिन अनवर को अगवा करने के तुरंत बाद ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
More Stories
ज्वालापुर में फर्जी साइबर ठगी के मामले में मास्टरमाइंड ने पुलिस से लेकर हाईकोर्ट तक को गुमराह किया
फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहे युवक की पुलिस ने जान बचाई
साइबर ठगो ने ऑनलाइन नौकरी के नाम पर युवती से 1.77 लाख रुपए ठगे