ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत की जा रही सघन चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली पुलिस ने भीमगोडा बैरियर से ऊचा पुल होते हुये पन्तद्वीप पार्किंग से होते हुये चमगादड टापू तिराहे के पास अण्डर पास के नीचे एक सफेद रंग कि स्वीफ्ट डिजायर कार और कार के पास 02 लडके खडे थे।जेसे ही उन्होंने पुलिस टीम को देखा तो दोनो लालजीवाला वाले ग्राउण्ड की तरफ भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम ने कुछ दूरी पर घेर कर पकड लिया ।
नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पकडे गये दोनो व्यक्तियो के कब्जे से 15 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ । बरामद गांजा की कीमत करीब चार लाख रुपये हैं । आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों में विरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र सुरेश कुमार निवासी माजरा बस्ती चण्डीघाट श्यामपुर थाना श्यामपुर हरिद्वार व अर्जुन बुक्सा पुत्र अमर सिंह निवासी जगमुक्तेश्वर आश्रम के सामने जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार शामिल हैं।

More Stories
बहादराबाद क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई रिटायर्ड फौजी की हत्या का मास्टरमाइंड उसका सगा बेटा निकला
ऑपरेशन कालनेमि के तहत ज्वालापुर पुलिस ने 15 बहरूपियों को पकड़ा
सीतापुर क्षेत्र से चोरों ने मकान का ताला तोड़ लाखों की नगदी और जेवर चुराए