कनखल क्षेत्र दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से दहल उठा। बदमाशों ने दो स्थानों पर फायरिंग कर चलाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सघन चैकिंग अभियान शुरू किया है। घटना कनखल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाश जगजीतपुर स्थित पुलिया पर पीठ बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने हवाई फायर किया। इसके बाद आरोपितों ने वाल्मीकि बस्ती पहुंचकर हवाई फायर किये। दिनदहाड़े हुए इस फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर सघन चैकिंग अभियान चलाया। पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते पुरोहित के बेटे के साथ मारपीट की गई
नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से करीब 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी की
हरिद्वार में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 7 बहरूपियो को पकड़ा