तेज रफ्तार कंटेनर ने दो कारों को टक्कर मारी कई लोग घायल

श्यामपुर थाना क्षेत्र में रसियाबड़ और टांटवाला के बीच सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने दो कारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।हादसे में एक ही परिवार के 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से ध्रुव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह पुलिस को विशाल ने सूचना दी कि रसियाबड़-टांटवाला मार्ग पर दो कारें किसी बड़े वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बरेली और शाहजहांपुर नंबर की दो कारें सड़क किनारे क्षतिग्रस्त खड़ी थीं। वहीं, घायलों ने पुलिस ने को जानकारी दी कि कारों को मुरादाबाद नंबर के एक कंटेनर ने टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि घायलों की पहचान नीलम राठौर (22) पत्नी गोविंद राठौर, मुकेश राठौर (40) पुत्र राधेश्याम राठौर, गोविंद राठौर (25) पुत्र राधेश्याम राठौर, मिथलेश राठौर (27) पत्नी दिनेश राठौर, उर्मिला देवी (56) पत्नी राधेश्याम राठौर, खुशबू राठौर (17) पुत्री राधेश्याम राठौर, सुरजीव राठौर पुत्र राधेश्याम राठौर, रीना (35) पत्नी मुकेश राठौर, आरुषि (14) पुत्री मुकेश राठौर, दिनेश राठौर (27) पुत्र राधेश्याम राठौर, राधेश्याम राठौर (62) पुत्र लालता प्रसाद निवासीगण ग्राम निधोई डगरा (फाटक) थाना निधोई जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। कंटेनर को बरामद कर थाने में खड़ा करा दिया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

About Author