कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नहर पटरी रोड जटवाड़ा पुल के पास चेकिंग के दौरान 68 वर्षीय कबाड़ी को 2.974 किलोग्राम गांजा, बाइक और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।आरोपी हरिद्वार लाकर गांजा बेचने की फिराक में था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर शाम एसआई नवीन नेगी, कांस्टेबल सुनील शर्मा और गणेश तोमर गश्त पर थे। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखा। पुलिस को देखते ही वह मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।तलाशी के दौरान उसकी बाइक पर रखे बैग से प्लास्टिक के कट्टे में गांजे की दो पोटलियां बरामद हुईं, जिनका वजन करीब 2.97 किलो पाया गया।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया
शिवालिक नगर क्षेत्र में बदमाशों ने दिन दहाड़े कारोबारी के घर लूटपाट की
पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में छापेमारी के दौरान देह व्यापार का भंडाफोड़ किया