हरिद्वार। शराब व्यवसाय से जुड़े एक कारोबारी के साथ लाखों रुपए के घपले का मामला सामने आया है। कारोबारी ने आरोप लगाया कि उनके भरोसेमंद अकाउंटेंट ने फर्म की चेकबुक का दुरुपयोग कर फर्जी हस्ताक्षरों से लाखों रुपए अपने खाते में ट्रांसफर किए।
हल्द्वानी निवासी सचिन जायसवाल ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी गुंजन जायसवाल के साथ वर्ष 2014 में मैसर्स गुंजन जायसवाल एंड अदर्स नाम से फर्म बनाकर बैंक ऑफ बड़ौदा, चन्द्राचार्य चौक रानीपुर मोड़ शाखा में खाता खुलावाया था। हरिद्वार में शराब बिक्री और उससे जुड़ा पूरा वित्तीय काम वे अपने अकाउंटेंट हरीश चन्द्र पाल को सौंपे हुए थे।आरोप लगाया कि लेन-देन से लेकर आरटीजीएस और चेक संचालन तक सभी बैंकिंग कामों की जिम्मेदारी हरीश चन्द्र पाल के पास थी। इसी दौरान उसने फर्म की चेकबुक में फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये अपने निजी अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बहेड़ी में ट्रांसफर कर लिए। कारोबारी को इसकी भनक तब लगी जब उन्हें पुरानी चेकबुक मिली और खाते में संदिग्ध लेन-देन दिखा। कारोबारी का आरोप है कि हरीश चंद्र ने बैंक में बिना अनुमति मोबाइल नंबर बदलने वाले फार्म में अपना नंबर दर्ज करा लिया, ताकि खाते से जुड़े सभी संदेश और जानकारी उसी तक पहुंचे और मालिकों को फर्जीवाड़े की भनक न लगे। कारोबारी ने बताया कि लाखों रुपये उसके खातों से निकले है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अकाउंटेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

More Stories
लक्सर क्षेत्र में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ दो गिरफ्तार
हरिद्वार जिला अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया
बहादराबाद क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई रिटायर्ड फौजी की हत्या का मास्टरमाइंड उसका सगा बेटा निकला