ज्वालापुर क्षेत्र में 2 सालों ने मिलकर जीजा पर गंभीर हमला किया

ज्वालापुर क्षेत्र में दो सालों ने मिलकर अपने जीजा पर हमला कर दिया। जिससे जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं, उनका हाथ भी टूट गया। सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं।आरोप है कि बीच-बचाव में आरोपितों ने नाबालिग भांजी से भी मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, समर खान निवासी मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर ने बताया कि 16 जनवरी शाम को वह नाबालिग बेटी के साथ सामान खरीदने मंडी कुआं क्षेत्र गए थे। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद गुलजार खान और फरमान निवासी शाह गली मैदानियान से उसका सामना हो गया।आरोप है कि दोनों ने उसे देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। समर ने विरोध किया तो आरोपितों ने हथौड़े और लोहे की राड से उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वह जमीन पर गिर पड़े।उनकी बेटी ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की। चीख-पुकार मचने पर आस-पास के लोगों ने जान बचाई। आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके हाथ में फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट की पुष्टि की।

About Author