ज्वालापुर क्षेत्र के पीठ बाजार में पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर से नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों के साथ बरामद से मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है।आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 30 दिसंबर को को सूचना मिली थी कि पीठ बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर मेघा के साथ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा।मेडिकल स्टोर पर परवेज निवासी मोहल्ला पांवधोई, ज्वालापुर मौजूद मिला। तलाशी में बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप, ट्रामाडोल, एलप्राजोलम, क्लोनाजेपाम, एटिजोलम समेत नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां बरामद की गईं। पूछताछ में सामने आया कि दवाइयों का कोई वैध क्रय-विक्रय रिकॉर्ड नहीं था। बताया कि मौके से 44 बोतल कोडीन सिरप, 190 स्पास्मो कैप्सूल, 14 स्पासनोवा कैप्सूल, 37 अल्ट्रासेट टैबलेट, 70 क्लोनाफिट, 43 एलप्राजोलम, 20 लॉराजेपाम और 10 एटिजोलम टैबलेट आदि बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सहारनपुर निवासी विकास नाम के व्यक्ति से दवाइयां मंगवाता था।

More Stories
बहादराबाद हाईवे पर दर्दनाक हादसे में महिला की मौत
कनखल क्षेत्र में नए साल के जश्न के बीच दो पक्षों में जोरदार हंगामा हुआ
कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की इलाज के दौरान मौत हुई