ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान मालिक के बेटे ने किरायेदार की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति का परिवार ज्वालापुर में किराये के मकान में रहता है। आरोप है कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ मकान मालिक के बेटे मोहित ने दुष्कर्म किया। साथ ही इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। डर के कारण पीड़िता चुप रही।गुरुवार को उसने अपनी एक सहेली को यह बात बता दी। सहेली से स्वजन को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी दी। साथ ही आरोपित मोहित के खिलाफ लिखित तहरीर भी दी।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता के स्वजन ने बताया कि आरोपित के पिता सरकारी कार्यालय में पेशकार हैं। कई महीने से वह उनके घर में किराये पर रहते आ रहे हैं। पीड़िता कुछ दिन से गुमसुम थी। पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया।पीड़िता की सहेली से उन्हें जब शर्मनाक घटना का पता चला तब बेटी से इस बारे में पूछा। विश्वास में लेने पर पीड़िता ने स्वजन को पूरी कहानी बता दी। स्वजन ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पोक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
मदरसे में पढ़ने गई नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले इमाम को पुलिस ने पकड़ा
हरिद्वार कोतवाली में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो को तलब कर परेड कराई गई
राज्य कर विभाग ने कर चोरी करने पर तीन फर्मो से 2 करोड रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला