ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कॉलोनी में बने न्यू देवभूमि अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। डिलीवरी के दौरान 22 वर्षीय आरती, निवासी भोगपुर, की मौत हो गई, जिससे परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया।मिली जानकारी के अनुसार, आरती को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन देर रात न्यू देवभूमि अस्पताल लेकर पहुंचे थे।परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण आरती की हालत बिगड़ती चली गई, लेकिन समय रहते उसे उचित उपचार नहीं दिया गया। कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई।
जैसे ही आरती की मौत की खबर परिजनों तक पहुंची, अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “यहां इलाज नहीं, मौत बांटी जा रही है।” उन्होंने अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।स्थानीय लोगों का कहना है कि न्यू देवभूमि अस्पताल में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इलाज के दौरान मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।फिलहाल अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। यह घटना एक बार फिर से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

More Stories
बहादराबाद क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई रिटायर्ड फौजी की हत्या का मास्टरमाइंड उसका सगा बेटा निकला
ऑपरेशन कालनेमि के तहत ज्वालापुर पुलिस ने 15 बहरूपियों को पकड़ा
सीतापुर क्षेत्र से चोरों ने मकान का ताला तोड़ लाखों की नगदी और जेवर चुराए