गुरुकुल कांगड़ी के छात्र को संदिग्ध हमलावरों ने लाठी डंडों से पिटा

गुरुकुल कांगड़ी समविवि में बी फार्मा कर रहे शामली उत्तर प्रदेश निवासी एक छात्र पर शनिवार को ज्वालापुर में स्कॉर्पियो सवार संदिग्धों ने हमला कर दिया।लाठी-डंडों से पीटने के बाद हवाई फायरिंग कर सनसनी फैला दी गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाते हुए कार सवार हमलावरों की तलाश में चेकिंग की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। घायल छात्र का उपचार चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक, उज्जवल मलिक निवासी ग्राम डूंगर, कैराना, शामली यहां रहकर गुरुकुल कांगड़ी समविवि में पढ़ाई कर रहा है। उज्जवल बी फार्म तृतीय वर्ष का छात्र है। उसने ब्रह्मपुरी रानीपुर में किराये पर कमरा लिया हुआ है।शनिवार की दोपहर उज्जवल अपने दोस्त से मिलने ज्वालापुर स्थित जूर्स कंट्री आया था। उसी दौरान सराय रोड पर मंडी के सामने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार आकर रुकी और उज्जवल को घेर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

चीख-पुकार सुनकर इससे पहले कि आस पास के लोग उसकी जान बचाने के लिए आगे आते, हमलावरों में शामिल एक युवक ने तमंचा निकालकर हवाई फायरिंग कर दी। जिससे आस पास के लोग भी दहशत में आ गए। हमला कर घायल करने के बाद आरोपी भाग निकले।

About Author