कई दिनों से लापता मासूम का शव मिलने से हड़कंप मचा

हरिद्वार में दुखद घटना सामने आयी है। कई दिनों से लापता मासूम का शव मनसा देवी मंदिर टनल के पास से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार 4 साल की मासूम घर से 13 मई से लापता थी। शुक्रवार सुबह उसका शव मनसा देवी मंदिर टनल के पास एक कोने में बरामद हुआ। बच्ची की तालाश में जुटे पिता ने खुद शव को खोज निकाला। साथ ही इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। इस घटना की सूचना पर एसएसपी सहित पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि वो बेटी को ढूंढते-ढूंढते हुए मनसा देवी मंदिर टनल में पहुंचा तो वहां एक कोने में बेटी का शव बरामद हुआ मिला।

गुरुवार को रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में झुग्गी डालकर रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी पहुंचकर सूचना दी थी कि 13 मई से उसकी चार साल की मासूम बेटी लापता है। पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की।पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची की हत्या की गई है। साथ ही मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की पुष्टि की जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं।

About Author