ईद पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की

ईद पर्व पर फिलिस्तीन का झंडा फहराना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मंगलौर में ईद के दिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहरा कर डण्डे के साथ फोटो खिंचकर उन्हें वायरल की थी।वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने आरोपिताें की पहचान कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उन पर चालानी कार्यवाही की। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते रिफाकत पुत्र शौकत निवासी माेहल्ला कटहेडा, मंगलौर, माे. जावेद पुत्र नफीस व इरफान पुत्र अब्दुल बली निवासीगण माेहल्ला लालबाडा कस्बा थाना मंगलौर हरिद्वार बताए गए हैं।

About Author