ज्वालापुर में अंजुमन मस्जिद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गरमा गया है। सोशल मीडिया पर टिप्पणी वायरल होने के बाद धर्म विशेष के लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में अज्ञात में केस दर्ज किया है।
चौकी रेल क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल सुनील दत्त शर्मा ने बयान के आधार पर कोतवाली में केस दर्ज किया है। कांस्टेबल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ व्यक्तियों के समूह ने रेलवे रोड स्थित अंजुमन मस्जिद में जुम्मे की नमाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह टिप्पणी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।पुलिस के अनुसार वायरल टिप्पणी से धर्म विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, जिसके चलते क्षेत्र में तनाव और रोष का माहौल है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अज्ञात में केस दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी