हरिद्वार के रोशनाबाद कोर्ट परिसर में चेंबर में घुसकर अधिवक्ता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मारपीट में अधिवक्ता को चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए मुवक्किल के साथ भी मारपीट की गई।
पुलिस के अनुसार, शिवपुरी कॉलोनी जगजीतपुर निवासी अधिवक्ता राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि दस अगस्त की रात करीब नौ बजे अपने मुवक्किल इसरार के साथ चेंबर पर आवश्यक फाइल लेने पहुंचे थे। आरोप है कि तभी पास में ढाबा चलाने वाला हरिया अपनी पत्नी, भाई, भाभी और 4-5 अन्य लोगों के साथ वहां आ गया। सभी ने गाली-गलौज करते हुए चेंबर में रखी फाइलें गिरा दीं।
आरोप है कि मना करने पर चाकू, सरिया और रोड से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर समेत कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। मुवक्किल इसरार ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई। उसका फोन तोड़ दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान मुकदमा दर्ज
महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
रुड़की क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना