सिडकुल क्षेत्र में साइबर ठगों ने ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती से 1.77 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने सिडकुल थाने में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि नवोदयनगर सिडकुल निवासी पूजा भट्ट के मोबाइल पर 26 अप्रैल को एक नंबर से कॉल आई।कॉल करने वाले ने नौकरी की जानकारी देते हुए उसे एक प्लेटफॉर्म का लिंक भेजा और उसमें पंजीकरण कराया। इसके बाद छह मई को फ्राड लिंक के जरिये उसके कोटक महिंद्रा बैंक खाते से दो बार में 50-50 हजार रुपये और सात मई को 77,906 रुपये निकाल लिए गए।इस तरह कुल 1,77,906 रुपये उसके खाते से गायब हो गए।
पीड़िता के अनुसार यह रकम सुनील वसंत हिवाले नाम के व्यक्ति के बैंक आफ महाराष्ट्र खाते और आदर्श सुभाष कोर नामक व्यक्ति के कर्नाटका बैंक खाते में ट्रांसफर हुई।इनमें से 77,906 रुपये की राशि बैंक ने होल्ड कर दी, लेकिन एक लाख रुपये अभी तक रिकवर नहीं हो पाए हैं। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी