लक्सर क्षेत्र में वन तस्करों के हौसले बुलंद हैं। वन माफिया ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर उनके खेतों में खड़े हरे पेड़ों पर आरी चला रहे हैं। अधिकारियों से सांठ गांठ कर परमिशन की आड़ में हरे पेड़ों को धरती से जुदा कर रहे हैं।ताजा मामला ग्राम भिक्कमपुर क्षेत्र से आया है, जहां पर एक लकड़ी ठेकेदार ने एक किसान को पैसों का लालच देकर उसके खेत में खड़े शीशम और सिरस के हरे पेड़ों को काट दिया। ठेकेदार पेड़ों को काटने के बाद ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ठिकाने लगाने सुल्तानपुर जा रहे थे, तभी निहंदपुर सुठारी गांव में भ्रमण कर रही रुड़की वन सुरक्षा टीम (एसओजी) ने उन्हें पकड़ लिया। टीम ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी लक्सर यशपाल राठौड़ को दी।
एसओजी टीम प्रभारी मनोज भारती ने आरोपित ट्रैक्टर चालक से इस संबंध में पूछा तो उसने बताया कि उसने गांव के ही लकड़ी ठेकेदार राजवीर को यह शीशम के पेड़ बेचे हैं। एसओजी की टीम ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित शीशम की लकड़ी उनकी सुपुर्दगी में देकर दोनों आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं वन विभाग की टीम ने शीशम और सिरस की भारी भरकम डाट सहित ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया। पुलिस ने भिक्कमपुर निवासी किसान भूपेंद्र शर्मा व लकड़ी ठेकेदार राजवीर के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।
More Stories
चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
लंढौरा पुलिस ने प्रधान पद के प्रत्याशी के हिस्ट्रीशीटर बेटे को गिरफ्तार किया
पुलिस मुठभेड़ में नशा तस्कर गोली लगने से घायल