ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन भवन को एचआरडीए से सील कराकर रंगदारी मामने के आरोपी भैरव सेना के संस्थापक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भैरव सेना संगठन के संस्थापक के खिलाफ पहले भी कनखल और ज्वालापुर में रंगदारी के मुकदमे दर्ज हैं।
ज्वालापुर के कटहरा बाजार में गोयल स्वीट्स के स्वामी संजय गोयल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी आरके एंक्लेव आर्यनगर के पास संपत्ति है। बताया कि एचआरडीए से मानचित्र स्वीकृत कराकर यहां निर्माण करा रहे हैं। आरोप है कि कुछ दिन पहले निर्माण स्थल पर खुद को भैरव सेना का संस्थापक बताकर आरोपी मोहित चौहान अपने साथी हिमांशु राजपूत के साथ आ धमका। और पैसों की मांग करने लगा .

More Stories
कनखल थाना क्षेत्र गोलीकांड में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
पुलिस ने गोकशी पर एक्शन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
ज्वालापुर क्षेत्र में 2 सालों ने मिलकर जीजा पर गंभीर हमला किया