बहादराबाद क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई रिटायर्ड फौजी की हत्या का मास्टरमाइंड उसका सगा बेटा निकला

बहादराबाद थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व देर रात नहर पटरी पर हुई रिटायर्ड एयरफोर्स फौजी की हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसका सगा बेटा निकला। कलयुगी बेटे ने एक स्कार्पियो और 30 लाख रुपये में पिता की हत्या की दोस्तों को सुपारी दी थी।पुलिस ने इस मामले में बेटे समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। बेटा पिता की करोड़ों की सम्पत्ति अपने नाम करवाने के लिए पिता पर दबाव बना रहा था।

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 29 नवबंर को होशियार सिंह निवासी जमालपुर कंला कोतवाली ज्वालापुर ने कंट्रोल रूम पर अपने पिता के साथ रोशनाबाद में शादी में जाते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा जटवाडा पुल ज्वालापुर से गाडी में लिफ्ट मांगने और फिर पिता की गोली मारकर हत्या कर देने की बात कही। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर व एएसपी ज्वालापुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के बेटे से पूछताछ कि तो उसने बताया की वह किसी दोस्त को शादी में जा रहा था। जब दोस्त के बारे में एक से पूछताछ की गई तो वह सही से जवाब नहीं दे पाया। जिससे शक की सुई बेटे पर ही घूमने लगी।कई घंटों चली पूछताछ में बेटा बार-बार अपने बयान बदलता रहा व सही जानकारी नहीं दे पाया। थक हार कर बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि उसने ही दोस्ताें के साथ मिलकर पिता की हत्या की है।

About Author