पुलिस ने गोकशी पर एक्शन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

हरिद्वार में गौकशी और पशु वध पर पुलिस ने कड़ा ऐक्शन लिया है। पुलिस द्वारा गौकशी और पशु वध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना पिरान कलियर क्षेत्र से दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मौके से 144 किलो प्रतिबंधित मांस, गौकशी के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार और तराजू भी बरामद किए हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की कड़ी में थाना पिरान कलियर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुकर्बपुर कलियर में एक मांस की दुकान पर अवैध रूप से गौकशी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी कर अनस कुरैशी (20) और रिहान कुरैशी (19) को उनकी दुकान से ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तलाशी में आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस तथा पशु वध में प्रयुक्त औजार बरामद हुए। दोनों आरोपी अवैध रूप से गौकशी कर मांस बिक्री की तैयारी में थे। इस मामले में थाना पिरान कलियर पर गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि गौकशी जैसे अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

About Author