हरिद्वार में फर्जी हिंदुओं और बाबाओं को पकड़ने के लिए ‘कालनेमी’ नामक विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह अभियान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू हुआ है, जिसका उद्देश्य धर्म की आड़ लेकर लोगों को धोखा देने वाले फर्जी बाबाओं और संदिग्धों पर कार्रवाई करना है.इस अभियान के तहत पहले ही दिन 50 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें 6 ऐसे भी बाबा शामिल हैं जो मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू चौला पहनकर भिक्षा मांग रहे थे.
इस ऑपरेशन में हरिद्वार पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेस रिकॉग्निशन तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. शहर में लगभग 350 से ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं, जिनके जरिए संदिग्धों की पहचान की जा रही है. हर की पौड़ी पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. पुलिस ने बताया कि 35 संदिग्ध अभी भी हिरासत में हैं और जांच जारी है. इस अभियान का नेतृत्व SSP डोभाल कर रहे हैं, जिन्होंने देहात और शहर क्षेत्र के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है.
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी