दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के मामले में पहला एक्शन हुआ है. स्पेशल सेल के सूत्र के मुताबिक एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक ये संदिग्ध इसी इलाके का रहने वाला है.साथ ही स्पेशल सेल की टीमें आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है.
वहीं इस ब्लास्ट को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि आज शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी. उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा.उन्होंने आगे बताया कि सभी एजेंसियां, एफएसएल, एनआईए, यहां हैं. घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. गृह मंत्री ने भी हमें बुलाया है और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है.”
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई मीटर दूर खड़े वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. उन्होंने बताया कि धमाके की आवाज आईटीओ तक भी सुनी गई.

More Stories
बहादराबाद क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई रिटायर्ड फौजी की हत्या का मास्टरमाइंड उसका सगा बेटा निकला
ऑपरेशन कालनेमि के तहत ज्वालापुर पुलिस ने 15 बहरूपियों को पकड़ा
सीतापुर क्षेत्र से चोरों ने मकान का ताला तोड़ लाखों की नगदी और जेवर चुराए