खाद्य पूर्ति निरीक्षक के साथ हाथापाई मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

लक्सर क्षेत्र में सरकारी कार्य में बाधा डालने और खाद्य पूर्ति निरीक्षक के साथ हाथापाई का मामले में पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की तहरीर के आधार पर आज आरोपी उचित दर विक्रेता के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी को ग्राम लक्सर के एक कार्डधारक द्वारा दूरभाष के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के क्रम में पूर्ति निरीक्षक लक्सर बबीता कटारिया ग्राम लक्सर स्थित उचित दर विक्रेता सुषमा देवी की दुकान पर जांच के लिए पहुंचीं, जहां खाद्यान्न का निरीक्षण किया जा रहा था।

आरोप है कि निरीक्षण के दौरान उचित दर विक्रेता कुछ महिलाओं को बुलाकर जानबूझकर जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। स्थिति बिगड़ने पर जब पूर्ति निरीक्षक द्वारा दुकान को सील करने की कार्रवाई की जा रही थी, तभी आरोपी डीलर द्वारा उनके साथ हाथापाई की गई तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। घटना का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है।पीड़ित पूर्ति निरीक्षक ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी आरोपी द्वारा उन्हें अभद्र भाषा में धमकियां दी गई थीं, जिनके साक्ष्य पेनड्राइव में सुरक्षित कर पुलिस को सौंपे गए हैं। घटना के बाद से पूर्ति निरीक्षक ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

About Author