ऋषिकुल के पास हाईवे पर बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैवल्स कारोबारी की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार जमालपुर निवासी महेश सैनी शिवमूर्ति के पास ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। बृहस्पतिवार देर शाम वह एजेंसी से अपने घर जा रहे थे। ऋषिकुल के पास हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी