जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गंगा की स्वच्छता, एसटीपी संचालन, नालों के प्रबंधन और गंगा तट पर अतिक्रमण हटाने और स्वच्छता को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।जिला गंगा संरक्षण समिति की 69 वीं बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जल संस्थान हरिद्वार और पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा के कि वे अपने विभागों की ओर से संचालित एसटीपी की नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें।
उन्होंने 14 एमएलडी एसटीपी सराय और 33 एमएलडी एसटीपी सलियर की कार्यवाही पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इसके अलावा, नगर निगम और संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि किसी भी हालत में गंगा में गंदा पानी या कचरा न पहुंचे। उन्होंने निगम को गौशालाओं और डेयरियों के लिए वेस्ट मैनेजमेंट की प्रभावी व्यवस्था करने और नालियों में गोबर या भूसा डालने वालों पर चालानी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। कस्साबान नाले का माह में दो बार औचक निरीक्षण कर किसी भी अवैध गतिविधि पर एनजीटी के निर्देशों अनुसार कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने को भी कहा गया।

More Stories
चारधाम यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए हरिद्वार की 10 निजी बस कंपनियां बेडे में शामिल होगी
जिलाधिकारी ने कावड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया
लक्सर क्षेत्र में घने कोहरे के चलते अल्टो कार खड़े डंपर में घुसी