आगामी शारदीय कांवड़ मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशन में एडीएम-प्रशासन पीआर चौहान ने एचआरडीए सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।
एडीएम ने कहा कि दो फरवरी से शुरू हो रहे शारदीय कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। उनकी यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित और सुखद बनाना प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ सड़क, बिजली, पानी, पार्किंग, साफ-सफाई और यातायात प्रबंधन की व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को गौरीशंकर क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था, यूपीसीएल और जल संस्थान को बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।
एनएचएआई को नजीबाबाद रोड पर गड्ढों की मरम्मत के निर्देश दिए गए। हरिद्वार से चिड़ियापुर तक सड़क, बिजली, पानी और पार्किंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। इस बैठक में एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, सीएमओ डॉ. आरके सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल भी मौजूद रहे। दिन में तीन बार उठाया जाए कचरा एडीएम ने नगर निगम को शहरी क्षेत्रों में दिन में तीन बार कूड़ा उठान और सफाई व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिए। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र को 6 जोन और 16 सेक्टरों में बांटा गया है। पिछले वर्ष 18 लाख से अधिक कांवड़िए पहुंचे थे और इस वर्ष यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।

More Stories
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने अहम फैसला लिया
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज में भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
छुट्टी के चलते हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी