जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर में 1295 क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया गया

मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में बहादराबाद के न्याय पंचायत रणसूरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कासमपुर में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर में जन कल्याणकारी योजनों से 1295 क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया गया तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से 20 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत किए गए।इस शिविर में 2176 लोगों द्वारा किया गया प्रतिभाग।इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 70 समस्याएं दर्ज कराई गईं, जिनमें से 35 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राज्य किसान आयोग अजीत सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में पहली बार सभी न्याय पंचायतों में जन जन की सरकार जन जन के द्वार बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे है, इसमें 23 विभाग एक ही स्थान पर पहुंच कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र वासियों को उपलब्ध करा रहे है।

मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण तथा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिसका लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध हो रहा है। आज आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 70 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिसमें से 35 का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया।इस अवसर पर उन्होंने पात्र लाभार्थियों को महालक्ष्मी कीट भी वितरित की।

About Author