नव वर्ष पर लक्सर क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं।पहली दुर्घटना भूर्णी-कुआंखेड़ा रोड पर हुई, जहां सेठपुर निवासी धूम सिंह पुत्र गेंदाराम को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में धूम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
दूसरी दर्दनाक घटना देर शाम लक्सर-रुड़की रोड स्थित डॉसनी ओवरब्रिज पर हुई। नई स्कूटी पर सवार दो युवक रुड़की से लक्सर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की तेज रोशनी के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई, जिससे दोनों युवक करीब 50 फीट नीचे जा गिरे। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
मृतकों में से एक युवक की पहचान आई-कार्ड के आधार पर शिवम पुत्र प्रेमचंद, निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक स्वरूप मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लक्सर में कार्यरत थे।

More Stories
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 55 शिकायतें दर्ज हुई
नगर निगम ने दीवार पर लिखे आपत्तिजनक संदेश के खिलाफ तहरीर दी
उत्तराखंड में आपदा सुरक्षित उत्तराखंड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करेगी