रूड़की के मोहल्ला राजपूताना स्थित एक माचिस, सिगरेट के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। संकरी गली में गोदाम होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल का रहा।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि रुड़की के राजपुताना मोहल्ले में कुछ कमर्शियल गोदाम बनाए हुए हैं। जिसमें ऐसी वस्तुएं स्टोर की गई है जिनके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आज एक माचिस और सिगरेट के गोदाम में सुबह ही अचानक भयंकर आग लग गई। आग लगने से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने घरों से बाल्टियां लाकर आग बुझानी शुरू की। इसके बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं आग लगने से गोदाम में घर सिगरेट माचिस आदि जलकर राख हो गए।
इसके साथ ही बाइक और साइकिल आदि भी जल गए। बताया गया जिस भवन में गोदाम बनाया गया है, उसमें कई लोग किराए पर भी रहते हैं। आग लगने के बाद घर में फंसे लोगों ने छतों से इधर-उधर भागकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि आग अगर रात को लगी होती तो जान माल की हानि हो सकती थी। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया गया है। हालांकि गोदाम स्वामी पंकज इस बारे में कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

More Stories
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 55 शिकायतें दर्ज हुई
नगर निगम ने दीवार पर लिखे आपत्तिजनक संदेश के खिलाफ तहरीर दी
उत्तराखंड में आपदा सुरक्षित उत्तराखंड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करेगी