उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के विद्युत वितरण खंड (नगरीय) की ओर से उप संस्थानों में सुधारात्मक काम कराए जाने के चलते 12 जनवरी तक शहरी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
शुक्रवार को अधिशासी अभियंता दीपक सैनी ने बताया कि इस अवधि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजाना सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। शनिवार को बैरागी कैंप, कनखल, पावनधाम, भूपतवाला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। रविवार को बिजली आपूर्ति सामान्य रहेगी। सोमवार को कृष्णा नगर, कनखल-द्वितीय, बैरागी कैंप, संन्यास रोड, पंत द्वीप और भूपतवाला क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली कटौती के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था पहले से कर लें।उन्होंने बताया कि यह काम लगभग 18 दिनों तक चलेगा, जिसकी सूचना पूर्व में दी जा रही है।

More Stories
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 55 शिकायतें दर्ज हुई
नगर निगम ने दीवार पर लिखे आपत्तिजनक संदेश के खिलाफ तहरीर दी
उत्तराखंड में आपदा सुरक्षित उत्तराखंड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करेगी