जिले में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन हुआ

सासंद खेल महोत्सव 2025 के समापन अवसर पर हरिद्वार सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सासंद खेल महोत्सव का वर्चुअल माध्यम से संबोधन सुना गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सासंद लोकसभा हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सासंद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से समापन के अवसर पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर उनका उत्साह बढ़ाने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ खेल महोत्सव आज केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त माध्यम बन चुका है। सासंद खेल महोत्सव ने प्रदेश को युवाओं को एक ऐसा मंच दिया है, जहां से वह जिलास्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। यह फिट इंडिया, स्पोर्ट्स इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडियाष् के संदेश को धरातल पर उतारने का सशक्त उदाहरण है।

About Author