T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 20 दिसंबर को मुंबई के BCCI हेडक्वार्टर में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें उन 15 खिलाड़ियों के नामों पर मुहर लगी जो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते दिखेंगे.टीम से जुड़ी सबसे बड़ी खबर शुभमन गिल को लेकर रही, जिन्हें जगह नहीं दी गई है. गिल की जगह ईशान किशन की वापसी हुई है. T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान BCCI सेक्रेटरी देवजीत साइकिया ने किया.

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह

About Author