भेल हरिद्वार में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय, भारत के निर्देशों के अनुरूप बीएचईएल हरिद्वार में, 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 का आयोजन किया जा रहा है ।इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरणीय संरक्षण से संबंधित गतिविधियों को, केवल एक समयबद्ध कार्यक्रम तक सीमित न रखकर, उन्हें संगठन की कार्य-संस्कृति में स्थायी रूप से संस्थानीकृत करना है, ताकि स्वच्छता “एक आदत” बन सके ।

बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के दौरान, कार्पोरेट एचएसई विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हीप इकाई ने सफलतापूर्वक प्राप्त किया है । उन्होंने कहा कि इस दौरान अनेक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से कर्मचारियों, अधिकारियों, प्रशिक्षुओं एवं विद्यार्थियों में स्वच्छता, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संचार किया गया । नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी संजय पंवार ने, स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत का संदेश देते हुए कहा कि अभियान के अंतर्गत, उपनगरी में अनके स्थानों पर स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गईं तथा यह भी सुनिश्चित किया गया कि वे हमेशा स्वच्छ बने रहें ।

About Author