उत्तराखंड दौरे पर आए भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को हरिद्वार के कई प्रमुख संतों से भेंट कर आशीर्वाद लिया और गोंडा में आयोजित की जा रही कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
हरिद्वार पहुंचे ब्रजभूषण शरण सिह ने सन्यास रोड स्थित सूरत गिरी बंगला घाट पर गंगा पूजन और दक्ष महादेव मंदिर में दुग्धाभिषेक भी किया।पूजा अर्चना के बाद ब्रजभूषण शरण सिंह ने निरंजनी अखाड़े पहुंचकर अखाड़े के सचिव व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट की और उन्हें उत्तर प्रदेश के गोंडा में आयोजित की जा रही सनातन ज्ञान विज्ञान छात्र उत्थान राष्ट्रीय कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि राजनीति के साथ समाजसेवा में भी योगदान कर रहे पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का संतों के प्रति सेवा भाव प्रशंसनीय है।
ब्रजभूषण शरण सिंह ने श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को भी कथा का निमंत्रण पत्र दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरांओं और संस्कृति का संरक्षण संवर्द्धन करते हुए राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखने में संत महापुरूषों की हमेशा अहम भूमिका रही है। श्रीपंच निर्वाणी अणी अखाड़े के महंत रामदास और उनकी शिष्या साध्वी राजमाता ने भी फूलमाला पहनाकर पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को आशीर्वाद दिया।

More Stories
राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी ने अधिकारियों को ब्रीफ किया
हरिद्वार जिले में UCC पंजीकरण आवेदकों की संख्या तेजी से बढ़ी
गुजरात के श्रद्धालुओं के टेंपो ट्रेवलर का टायर फटने से 7 वर्षीय बालक की मौत