दीपावली पर्व पर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ कर्ज के भारी बोझ से परेशान बीएचईएल के एक संविदा कर्मी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।यह घटना सिडकुल से सटे रावली महदूद क्षेत्र की है, जहाँ पूरे परिवार में दिवाली की पूजा की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब खुशियों की जगह मातम छा गया है।मृतक की पहचान शिवेश जैन के रूप में हुई है, जो बीएचईएल में संविदा कर्मी के तौर पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, शिवेश जैन लम्बे समय से आर्थिक तंगी और भारी कर्ज़ से जूझ रहे थे। माना जा रहा है कि इसी मानसिक दबाव के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।

More Stories
कनखल थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवको की मौत हुई
जिलाधिकारी ने शहर के कई क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
हरिद्वार पुलिस ने स्नान को लेकर यातायात प्लान लागू किया