हरिद्वार डीएम मयूर दीक्षित और एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी ने कलक्ट्रेट सभागर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। डीएम ने कहा कि महापुरुष हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं और हमें उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलकर प्रेरणा दी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि हर व्यक्ति अपने कार्यों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जय जवान, जय किसान का नारा पूरे देश के लिए एकजुटता का प्रतीक बना। एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को स्वतंत्र कराने और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई।
More Stories
हरिद्वार सिडकुल प्रशासन ने 14 कंपनियों को नोटिस जारी किया
हरिद्वार नगर निगम ने तीसरी वेंडिंग जोन में लाभार्थियों के साथ अनुबंध की प्रक्रिया शुरू की
परिवहन विभाग हरिद्वार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान प्रारंभ किया