हरिद्वार से भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने जनसंपर्क किया

भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी किरण जैसल ने सप्तऋषि, अंबेडकर नगर, सीतापुर, गोविंदपुरी, आचार्यान, शिवलोक, संदेश नगर, पांडेवाला, राजघाट आदि वार्डों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की और कहा कि वे सभी को विश्वास दिलाती हैं कि पूरी निष्ठा व ईमानदारी से नगर निगम हरिद्वार को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ निगमो में लाने का भरसक प्रयास करेंगी।उन्होंने कहा कि जनमानस का समर्थन व आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है और विपक्षियों के पास हरिद्वार को आगे ले जाने ना कोई विजन है ना ही कोई रोड मैप है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों से आज हर वर्ग लाभान्वित है। उन्हें पूरा विश्वास है कि 23 जनवरी को जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को अवश्य मिलेगा। वैश्य समाज की महिला विंग द्वारा भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल को अपना समर्थन दिया गया।

About Author