शिवालिक नगर में डेढ़ करोड़ की लागत से पार्क निर्माण शुरू

शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र को एक बड़ी सौगात मिली है। यहां वार्ड 04 के मुख्य मार्ग पर स्थित अटल चौक के सामने आर क्लस्टर पार्क का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 1.50 करोड़ रुपए होगी।सोमवार को मुहूर्त पूजन के साथ इस पार्क के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने बताया कि यह पार्क क्षेत्रीय नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग का परिणाम है, जिसमें गंदगी और अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा था। इस पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण से प्रस्तावित किया था। पार्क निर्माण से शिवालिकनगर क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी ही, यह स्थानीय नागरिकों के लिए एक सुंदर और सुविधाजनक स्थान प्रदान करेगा। इस दौरान नगर पालिका के निवर्तमान सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, हरिओम चौहान, भाजपा के मंडल महामंत्री संदीप राठी, मंत्री अविनाश रोहेला आदि उपस्थित थे।पार्क में होंगे ये विशेष इंतजाम 1.50 करोड की लागत से बनने वाले इस पार्क में अत्याधुनिक फाउंटेन, गज़ीबो और डेकोरेटिव लाइट्स लगाए जाएंगे। सुरक्षा दीवार के निर्माण के साथ-साथ पैदल पथ भी बनेगा, ताकि लोग आसानी से पार्क में घूम सकें। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए झूले और ओपन जिम का भी इंतजाम किया जाएगा।

About Author