उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार नगर निगम के संचालित भल्ला कॉलेज के मैदान पर निर्मित पन्नालाल भल्ला स्टेडियम का सोमवार को एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया। स्टेडियम का निर्माण हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की पहल पर प्रधानमंत्री खेलो इंडिया योजना के तहत नाै करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। स्टेडियम उद्घाटन के अवसर पर युवा क्रिकेट क्लब और हरिद्वार प्रेस क्लब के बीच एक मैच भी खेला गया। इससे पहले मुख्यमंत्री धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बैटिंग कर इस स्टेडियम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष में हरिद्वार को खेल के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दी है। इससे राज्य की प्रगति में एक नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। शीघ्र ही उत्तराखंड सरकार युवाओं के समग्र विकास के लिए एक युवा नीति लाने की तैयारी में है।
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय स्तरीय स्टेडियम के निर्माण से खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा। इस स्टेडियम में राज्य सरकार की पहल पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कराया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व मंत्री व विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व मंत्री स्वामी यतिशवरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता व सुरेश राठौर सहित जिले व प्राधिकारण के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे
युटुबर अरमान मलिक ने हरिद्वार आकर हंगामा खड़ा किया
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर 77 समस्याएं सुनी