दीपावली के सीजन में गुलाबी सर्दी के बावजूद नारसन ब्लॉक के ग्राम ठसका में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को ठसका में डेंगू के 20 नए मरीज मिले हैं।इससे ठसका में ही अकेले डेंगू के मरीजों की संख्या 55 पर पहुंच गई है। जबकि जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 74 हो गई है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन के चिकित्सा अधीक्षक डा. आनंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम ठसका में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसमें शनिवार को 61 बुखार के रोगियों का उपचार किया गया। 50 बुखार के रोगियों के एलाइजा जांच के लिए ब्लड सैंपल लिए गए, जिन्हें उप जिला चिकित्सालय रूड़की भेजा गया। बुखार के 10 रोगियों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय रूड़की में रेफर कर किया गया है। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व डेंगू वालंटियर्स ने ग्राम ठसका में शनिवार काे 155 घरों का भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन व जनजागरण की कार्यवाही के साथ फॉगिंग के साथ कीटनाशक का छिड़काव किया।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा