हरिद्वार की जिला कारागार में भी अलग तरह की अनूठी रामलीला चल रही है. यहां के कैदी ही रामलीला के सभी पात्रों को निभा रहे हैं.जिला कारागार हरिद्वार में चल रही रामलीला के दौरान आज खास नजारा देखने को मिला.
रामलीला में निकाली गई राम बारात में कैदी जमकर थिरके नजर आए. जेल परिसर में निकली राम बारात में बैंड की धुनबजी तो कैदियों ने खूब डांस किया. राम की बारात में डांस करने के लिए कैदी कूद पड़े और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके. इन दिनों जिला कारागार हरिद्वार में रामलीला का आयोजन किया गया है. जिसमें जिला कारागार में बंद कैदी मंचन कर रहे हैं.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य और 40वीं पीएससी के उपसेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि जिला कारागार में दशहरे के दिन तक रामलीला चलेगी. जिसके लिए एक महीने से जेल में बंद कैदी तैयारी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज राम बारात निकाली गई है इस दौरान सभी राम बारात की मस्ती में इस तरह लीन हो गए.
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा