हरिद्वार पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया जिनसे चोरी के आठ वाहन समेत एक बाइक के पार्ट्स बरामद किए हैं। अभी भी दो आरोपित फरार हैं। वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने छह मुकदमों का खुलासा किया।
दरअसल, श्यामपुर थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी।लगातार वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए। इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए श्यामपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर वाहन चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश किया।गिरफ्तार आरोपितों में दीपक (19) निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर, जायेद (21) निवासी ग्राम इंद्रानगर गैण्डीखाता व मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर (20) निवासी ग्राम हुडाणा थाना लंबगाव टिहरी गढ़वाल हाल पता गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार है। जबकि मनीष निवासी श्यामपुर हरिद्वार व निकित निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश फरार है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
More Stories
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्य प्रणाली की समीक्षा के बाद जिला सहकारी बैंक के दो शाखा प्रबंधक निलंबित
कावड़ मेला संपन्न होने पर प्रशासन ने जिले भर में व्यापक सफाई अभियान चलाया