श्रीगंगा सभा द्वारा मालवीय धाम ज्वालापुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हिमालय इंस्टिट्यूट जॉली ग्रांट के श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशांत खंडूरी और डॉ. राखी खंडूरी (विभागाध्यक्ष श्वास एवं छाती रोग) के द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं मेपिट फार्मास्यूटिकल्स हरिद्वार के द्वारा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
इस अवसर पर श्रीगंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि श्री गंगा सभा समाज सेवा को समर्पित संस्था है। संस्था द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं। श्री गंगा सभा का उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि संस्था के सामाजिक कार्यों के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने इस अवसर पर हिमालयन इंस्टिट्यूट जॉलीग्रांट के डॉ. सुशांत खंडूरी एवं डॉ.राखी खंडूरी जी का भी आभार व्यक्त किया।
More Stories
गढ़वाल मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक संपन्न
भाजपा जिला महामंत्री के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वनप्रभाग के खिलाफ नारेबाजी की
जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने से मरीज परेशान