कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जटवाड़ा पुल से डकैती की घटना स्थल तक जनाक्रोश रैली निकाली। इस दाैरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी शासन में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा शासन में नागरिकाें की सुरक्षा खतरे में है। उन्हाेंने आराेप लगाया कि पुलिस की नाक के नीचे दिन दहाड़े डकैती हाे रही है और चार दिन बीत जाने के बावजूद अपराधियाें की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और शहर अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि हालात इतने खराब हाे गए हैं कि लाेग अपने घराें से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। महिला से चेन स्नैचिंग की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री और एसएसपी से इस्तीफा देने की मांग की।
More Stories
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया