हरिद्वार स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई पांच करोड़ रुपये की डकैती में बदमाशों को पकड़ने और घटना के राजफाश की कमान स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंप दी गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एपी अंशुमान ने निर्देश दिए हैं कि एसटीएफ हरिद्वार पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करे और घटना का शीघ्र पर्दाफाश करे। साथ ही ज्वालापुर कोतवाली की गश्त चीता व पुलिस पिकेट की लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर भी एडीजी गंभीर दिखे और एसपी सिटी हरिद्वार को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।एडीजी ने कहा कि जांच में लापरवाही सामने आने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बदमाशों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा व राजस्थान भेजी गई हैं, जबकि छह टीमें स्थानीय स्तर पर पड़ताल कर रही हैं।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को यही पता चला था कि पांच बदमाशों में से दो स्कूटी पर थे, जबकि तीन बदमाश बाइक पर सवार थे। इस दौरान उनके कुछ साथियों के बाहर होने की आशंका भी जताई गई। इस बीच, पुलिस मुख्यालय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की कमान एसटीएफ को सौंप दी है।
More Stories
महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया
आगामी चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों की बैठक ली
स्वामी श्रद्धानंद के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने शिरकत की