पहाड़ों में हो रही भारी बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। हरिद्वार में गंगा उफान पर बह रही है।अभी गंगा का लेवल 293.30 मीटर है। गंगा का वार्निंग लेवल 294 मीटर है। गंगा के बढ़ते जल स्तर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी नजर बनाये हुए हैं।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ निमेष कुमार ने कहा कि पहाड़ों पर भारी वर्षा होने से गंगा का जलस्तर बढ़ा है। अभी गंगा 293.30 मीटर पर बह रही है। खतरे का निशान 294 मीटर है। अभी खतरे के निशान से गंगा नीचे है। उन्होंने कहा अभी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। जिसके कारण गंगा का स्तर अभी और बढ़ सकता है।
More Stories
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाणगंगा में सफाई अभियान चलाया
नगर निगम मेयर ने स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की