हरिद्वार में आज संत समाज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्यचारों के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है.बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर साधु संतों में रोष है. साधु संत लगातार भारत सरकार से इस मामले में कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. आज हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रम में साधु संतों ने बैठक की गई, जिसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
संतों की बैठक में हरिद्वार के सभी अखाड़ों जुड़े संतो सहित अखाड़ों के महामंडलेश्वर और अन्य संत मौजूद रहे. संतों ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद वहां के हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है. इसके लिए भारत सरकार को कदम उठाकर बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए. वहीं संतों ने बांग्लादेश के दो करोड़ हिंदुओं के लिए अलग देश बनाए जाने की मांग भी कर डाली.
More Stories
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा
कुश्ती डायरेक्टर ने हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय खेलो की तैयारियो का जायजा लिया
मुख्यमंत्री धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे