विजिलेंस टीम ने हरिद्वार के खानपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन को दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर रेणु लोहानी से मिली जानकारी के अनुसार सीएम पोर्टल पर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जिसकी विभागीय जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी खानपुर हरिद्वार द्वारा की जा रही थी। आरोप है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता/अध्यापक को जांच में क्लीन चिट देने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता ने इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की। जिसके क्रम में शुक्रवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा अयाजुद्दीन, खण्ड शिक्षाधिकारी, खानपुर जनपद हरिद्वार को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया