जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक ली

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुले स्थानों पर भी मेडिकल कैम्प लगाए जाएं और रूटीन की दवाओं के साथ ही जीवन रक्षक दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें।

उन्होंने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहे तथा विभिन्न स्थानों पर बैरिकेट्स की व्यवस्था की जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें।

कहा कि विगत वर्षों में आयोजित कांवड़ यात्रा के अनुभवों का लाभ उटाकर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कांवड़ यात्रा को और अधिक सरल व सुगमता से सम्पन्न कराया जाए। आधारभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय की व्यवस्थाओ पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सभी आवश्यक टैण्डर कराकर समय से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

About Author