नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने हर की पैड़ी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 30 स्थानों से अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया गया।सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल के नेतृत्व में चले अभियान के तहत हर की पैड़ी के हनुमान मंदिर के साथ भीमगोड़ा बैरियर और कपूरथला में अभियान चला। टीम को देखकर लघु व्यापारी अपना सामान समेटने लगे। लेकिन बिना देर किए टीम ने 30 स्थानों से अतिक्रमण हटाते हुए सामान जब्त किया।
इस दौरान टीम को लोगों के हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन, पुलिस की मौजूदगी के चलते लोगों की एक न चली।
More Stories
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में अर्धकुंभ शाही स्नान की तिथियां घोषित की
मुख्य सचिव ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए
हरिद्वार में पर्यटन मंत्री के खिलाफ ट्रेवल्स व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया